t
You can carry on your study with help of our school portal                     The school will open after lock-down period                    
Dr. Ram Manohar Lohiya Subedar PG College

Our Vision

Our Vision

डॉ० राम मनोहर लोहिया सूबेदार महाविद्यालय को इस स्तर पर ले जाना कि, यह राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली को नेतृत्व प्रदान करने में देश के अग्रणी संस्थानों के बराबर हो और नेताओं और नवप्रवर्तकों के सृजन के लिए परिवर्तनकारी एवं समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए महाविद्यालय की गिनती भारत के शीर्ष पर स्थित संस्थानों में से एक हो।

Our Mission

महाविद्यालय का उद्देश्य अपने आस पास के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का सामान अवसर प्रदान करने के साथ -साथ शिक्षार्थियों के भीतर नूतन कौशल के विकास, नवाचार के लिए जागरूकता, मानवीय गुणों एवं राष्ट्रीय हितों को समर्पित मूल्यों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी समावेशी शिक्षा देने से है।

Core Values:

1 न्यायसम्यता और समावेशन हम सभी को निर्भेद रूप से शिक्षा के दरवाज़े खोलने, विविधता को गले लगाने तथा सभी संस्कृतियों और पृष्ठभूमियों के लिए स्वागतमय वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है।
2 सामुदायिक सहभागिता एवं सशक्तिकरण सभी समुदायों के साथ गहरे संबंध स्थापित करने, स्थानीय लोगों को निर्णय और शिक्षा में जोड़ने तथा सामान्य शिक्षार्थियों को विकास के अवसर देकर, क्षेत्रीय सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
3 पारदर्शिता हम खुले दिल से एक-दूसरे और सभी हमारे हितधारकों के बीच संचार करते हैं ताकि कोई गलतफहमी न हो।
4 अखंडता हम मानते हैं कि बिना किसी अवलोकन के सही चीज़ें करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
5 उत्कृष्टता हम हरसंभव कोशिश करते हैं कि हम अलग सोचें और हम खुद से संबंधित सभी सामाजिक एवं वाणिज्यिक घटकों को सेवा के माध्यम से अधिकतम मूल्य प्रदान करें।